अडानी समूह ने ख़रीदी NDTV में हिस्सेदारी, रवीश कुमार ने इस्तीफा देने की चर्चाओं का किया खंडन

Our News, Your Views

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। मंगलवार शाम को अडाणी ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। कयास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि कंपनी पर अडाणी ग्रुप की पकड़ मजबूत होने के चलते मशहूर एंकर रवीश कुमार टीवी चैनल से इस्तीफा भी दे सकते हैं। रवीश कुमार ने इस्तीफा देने की चर्चाओं का खंडन किया है।

मीडिया जगत में अडानी ग्रुप का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। द क्विंट के बाद अब अडानी ने एनडीटीवी का अधिग्रहण कर लिया है। मंगलवार को अडानी समूह ने एनडीटीवी का 29.18 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम कर लिया। जबकि 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन मार्केट ऑफर भी दिया है। स्वतंत्र मीडिया की छवि वाले एनडीटीवी के दर्शकों का कहना है कि अब इस चैनल पर भी कॉरपोरेट का कब्जा हो गया है।

वहीं टीवी चैनल परिचालक एनडीटीवी ने मंगलवार को कहा कि अडानी समूह की ओर से उसके अधिग्रहण के संबंध में जो घोषणा की गई है वह एनडीटीवी के संस्थापक राधिका और प्रणव रॉय की बिना सहमति के है। एनडीटीवी ने अडानी समूह के बयान के बाद शेयर बाजार बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ”एनडीटीवी और कंपनी के संस्थापक यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वीसीपीएल ने जिस अधिकार का प्रयोग किया है, वह एनडीटीवी के संस्थापकों की किसी जानकारी, उनके साथ किसी बातचीत या उनकी सहमति के बिना किया गया है और उन्हें एनडीटीवी की ही तरह इस अधिकार के प्रयोग के बारे में आज ही अवगत कराया गया।”

एनडीटीवी की हिस्सेदारी अडाणी ग्रुप के हाथों में जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज है। इसी बीच रवीश कुमार को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि एनडीटीवी के मशहूर एंकर रवीश कुमार टीवी चैनल से इस्तीफा भी दे सकते हैं। अपने भविष्य को लेकर लग रहे कयासों के बीच रवीश कुमार का रिएक्शन आया है उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट कर ऐसे कयासों का खंडन किया है।
देखिये ये ट्वीट—

रवीश कुमार ने लिखा, ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।’


Our News, Your Views