देहरादून:10 मार्च को मतगणना के बाद किस तरह की सियासी तस्वीर बनेगी, यह तो अब वक्त ही बताएगा। जिला प्रशासन ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं वहीं पुलिस ने भी लगभग अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और वह मुस्तैद है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉo आर राजेश कुमार बताते हैं कि “हर सीट पर 14 टेबल के हिसाब से राउंड तय किये गए हैं। जिस सीट पर जितने बूथ होंगे उसे 14 से भाग देकर राउंड निकाल लिए गए हैं।”
इसका मतलब है कि जहाँ जितने राउंड होंगे वहां के परिणाम उतनी ही देर में प्राप्त होंगे। राउंड के हिसाब से देखें तो राजपुर रोड, विकासनगर व देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे। वहीं, बूथों की संख्या व राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी हो पाएंगे।
कोरोना महामारी के बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नई व्यवस्था अपनाई गई है। लिहाजा, जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए तीन अलग-अलग हाल मतगणना के लिए तय कर दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पीo एसo रावत बताते है कि पोस्टल बैलेट के लिए भी अलग टेबल लगायी गयी है। जिसमे इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ETBPS ) की प्री गणना के लिए अलग टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए अलग टेबल होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।

पुलिस का होमवर्क भी पूरा-

मतगणना को लेकर पुलिस ने भी लगभग अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। मतगणना के दौरान 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। इसके अतिरिक्त दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। वहीँ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा वार लगाई जाएगी।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी बताते है कि “मतगणना को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व पीएसी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विधानसभा वार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि केवल अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही मतगणना स्थल तक जा पाएंगे”।

साथ ही वह बताते है कि ” मतगणना स्थल पर लोकल पुलिस, रिजर्व पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स की तैनाती की गई है। अभी तक विजय जलूस नहीं निकालने के आदेश हुए हैं। चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइन होंगी उसके अनुसार ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी”।

मतगणना के लिए तय स्थल-

1 -चकराता, विकासनगर, सहसपुर व रायपुर (वॉलीबॉल हाल)

2 -धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला (नई बिल्डिंग, शूटिंग रेंज हाल)

3 -ऋषिकेश, (बैडमिंटन हाल)

विधानसभा सीट- बूथ- राउंड

1- राजपुर रोड,  142 बूथ , 11 राउंड

2- विकास नगर , 142 बूथ , 11 राउंड

3- देहरादून कैंट, 154 बूथ , 11 राउंड

4- मसूरी, 178 बूथ , 13 राउंड

5- ऋषिकेश, 180 बूथ , 13 राउंड

6- डोईवाला, 191 बूथ, 14 राउंड

7- सहसपुर, 212 बूथ, 16 राउंड

8- रायपुर, 216 बूथ, 16 राउंड

9- चकराता, 230  बूथ, 17 राउंड

10- धर्मपुर, 241 बूथ, 18 राउंड

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here