कोरोना का संक्रमण उत्तराखंड में पूरे जोर से खास-ओ-आम  में पसरने लगा है, आये दिन इसका कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब खबर है कि शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में मदन कौशिक कोरोना पॉजिटिव आये है । वही कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आज ऋषिकेश एम्स में भर्ती होंगे कल कैबिनेट मंत्री का पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आनी है। दरअसल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आइसोलेशन में थे लेकिन आज जब उनका एंटीजन टेस्ट करवाया गया तो मदन कौशिक पॉजिटिव आए।

वहीं साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र और भतीजी के कोरोनावायरस आने के कारण कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और उनका स्टाफ भी अगले कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेगा परिवार में दो बच्चों के पॉजिटिव आने के चलते एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here