चीला बैराज से बरामद हुआ अंकिता का शव, मुख्यमंत्री धामी हुए सख्त किया एसआईटी का गठन

Our News, Your Views

अंकिता भंडारी मर्डर पुरे देश में चर्चा का विषय हुआ है, आज सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया गया है। हत्या के बाद से ही उत्‍तराखंड के लोग आक्रोश में हैं। मामला खुलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों की गिरफ्तारी कर ली है।  शुक्रवार को जब पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही थी तभी भीड़ ने पुलिस की गाड़ी रोक कर तीनों आरोपियों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस जघन्य हत्याकांड  पर सीएम धामी ने सख्ती दिखाते हुए एसआईटी (SIT) का गठन किया है।

पौड़ी की बेटी की दर्दनाक हत्‍या के बाद से उत्‍तराखंड के लोग गुस्‍से में हैं। जगह-जगह धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है। राज्य में जगह जगह धरने प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। इसी बीच आज सुबह  उत्तराखंड SDRF ने अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। ऋषिकेश अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि मृतक के भाई और पिता मेरे साथ थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की है। बैराज में मिला शव अंकिता भंडारी का है। SDRF अधिकारी ने कहा कि सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमें यहां एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया। उसके परिजन शिनाख्त के लिए यहां आए थे। परिजनों द्वारा बताया गया है कि वो अंकिता भंडारी का ही शव है। पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्‍त करवाई गई।  शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया है।

शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि गैरकानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है। ऐसे जघन्य अपराध के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम धामी ने सख्ती दिखाते हुए एसआईटी (SIT) का गठन किया है। शनिवार को अंकिता का शव शक्ति नहर से बरामद के बाद उत्तराखंड सरकार ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

आपको बता दें कि यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बीती 18 सितंबर से लापता थी। शुक्रवार की सुबह  पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसकी हत्या कर दी है।

https://themountainstories.com/the-murder-of-the-missing-resort-receptionist-the-resort-owner-turned-out-to-be-the-killer-lets-know-what-was-the-matter-after-all8495-2/8495/


Our News, Your Views