अंकिता की हत्या पर राज्य में उबाल, मुख्यमंत्री धामी एक्शन में, पिता-पुत्रों को पार्टी से निकाला और भाई अंकित ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष से निष्कासित

Spread the love

उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में उबाल है। जहाँ धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है वहीं सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों का उफान  दिखाई देता है। इस बीच खबर है कि गुस्साए लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ की वहीं आरोपी के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में स्थित फैक्ट्री में आगजनी हुई। हालांकि पर काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता व पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया है और उत्तराखंड OBC आयोग के उपाध्यक्ष पद से अंकित आर्य को हटा दिया गया है।

उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मामले पर नज़र है और वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पुलकित आर्य की पहचान राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रही है। मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के बड़े भाई, अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है जिसके आदेश  समाज कल्याण विभाग ने  जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्हें अंकित और उनके पिता को भी भाजपा से निकाल दिया है।

वहीं ऋषिकेश के ऐम्स में अंकिता के पोस्टमॉर्टम के दौरान जब यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेणु बिष्ट वहां पर पहुंचीं तो उन्हें आक्रोशित जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और वापस जाने से नारे लगने लगे। इसी दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह से उन्हें बचाकर वहां से हटाया। दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। रिसॉर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में कुछ लोगों ने आग लगा दी। यहां पर आंवला कैंडी बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया था।

इस पूरे मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है। अभी उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह साफ होगा कि हत्या नहर में फेंकने से पहले की गई थी या अंकिता की मौत डूबने से हुई है। साथ ही, पोस्टमार्टम में अंकिता की हत्या से पहले कोई अन्य बदसलूकी तो नहीं की गई थी।


Spread the love