खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उत्तराखंड का एक और दौरा कर सकते हैं अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के मद्देनज़र इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे पर अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में कोई बड़ी घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार जब वह उत्तराखंड आये थे तब उन्होंने उत्तराखंड की जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर आप की सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां का दौर तेज़ी से बढ़ने लगा है, पार्टियां अपनी रणनीतियां बनाने लगी हैं और उनपर काम करने लगी हैं इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस दौरे को सफल बनाने के उद्देश्य से कल भी कोई बड़ी घोषणा करेंगे।
ख़बरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालके मुख्यमंत्री कई अहम मुद्दों पर फैसला ले सकते हैं और वह कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं बताया जा रहा है कि केजरीवाल का यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा है कि वह कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही वोटों में सेंध लगा सके।
वहीँ आम आदमी पार्टी के बयानों को कांग्रेस और भाजपा ज्यादा तवज्जो देने से इंकार करती रही है और वह इसे बस कोरी बयानबाजी और सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कहती आयी है। वही आदमी आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ घोषणा नहीं है सरकार बनने के बाद पार्टी ने अपनी घोषणाओं पर अमल भी किया है और अगर सरकार बनती है तो वह इन्हे निभाएगी भी।
(नोट-हमे खबर प्रकाशित होने के कुछ समय बाद आम आदमी द्वारा बताया गया कि – कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है और नए कार्यक्रम नियत समय मे साझा किया जाएगा )