करवाचौथ पर गंगा पूजन को अपने पति के साथ गयी एक विवाहिता नदी की तेज धारा में बह गयी। देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी जल पुलिस उसे तलाश करती रही मगर कोई सफलता नही मिली।
बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखकर ऋषिकेश स्थित शांति नगर निवासी बॉबी उम्र 40 वर्ष अपने पति बिटटू के साथ शाम करीब सात बजे गंगा विहार स्थित साई घाट पहुंची जहां महिला ने गंगा आरती की इस बीच जैसे ही महिला फूल चढ़ाने के लिए गंगा की ओर झुकी तो उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में गिर गयी।