आमतौर पर गाहे-बगाहे देश के धार्मिक संस्थाओं के हिसाब किताब की मांग उठती रहती है कि इनकी कमाई का हिसाब देश के सामने रखना चाहिए अब जनमानस की इसी मांग को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है जिसमे वह कहते हैं कि—“जब कोरोना का संकट काल खत्म होगा, तब वह एक प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे ताकि देश की सभी धार्मिक संस्थाओं के CAG ऑडिट को अनिवार्य किया जाए”
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि— “जब कोरोना वायरस का संकट खत्म होगा और फिर संसद का सत्र होगा. तो मैं एक प्राइवेट बिल लाउंगा. इसके तहत सभी धर्मों के धार्मिक संस्थानों का CAG ऑडिट हो सके”