बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कुल 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान, आठ को मतगणना

Our News, Your Views

बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है, और प्रत्याशियों का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया है। मिल रही ख़बरों की माने तो यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमटा नजर आ रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। मतगणना आठ सितंबर को होगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव में कुल 55.44% मतदान हुआ है।बागेश्वर उपचुनाव के मतदान के लिए वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला है। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान केन्द्रों में लोग वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। दोपहर एक बजे तक 41.8% मतदान हुआ जो तीन बजे तक बढ़कर 45.50% हो गया था। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव में कुल 55.44% मतदान हुआ है वहीं मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी।चुनाव मैदान में भाजपा, कांग्रेस, समेत उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी उतरे थे। भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में थे वहीँ मुख्य मुकाबला यहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमटा नजर आया है। मतों की गिनती आठ सितंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

 


Our News, Your Views