बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: जुलाई के बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट

Our News, Your Views

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: जुलाई के बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट

देहरादून/ उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में जुलाई 2025 के बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को 24 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट दी जा रही है। यह छूट फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत लागू की गई है, जिससे प्रदेश भर के लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

फोटो – ओम जोशी

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छूट मई माह में बिजली की खरीद लागत अनुमोदित दर से कम होने के कारण संभव हुई है। इस कमी से कुल 112 करोड़ रुपये की बचत हुई, जिसे अब उपभोक्ताओं को राहत के रूप में लौटाया जा रहा है।

किसे कितना लाभ मिलेगा?

UPCL द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता श्रेणियों के हिसाब से छूट निम्नानुसार रहेगी:

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 24 से 65 पैसे
अघरेलू 94 पैसे
सरकारी उपयोगिता सेवाएं 88 पैसे
निजी ट्यूबवेल 29 पैसे
कृषि कार्य 40 से 46 पैसे
एलटी इंडस्ट्री 87 पैसे
एचटी इंडस्ट्री 86 पैसे
मिक्स लोड 81 पैसे
रेलवे स्टेशन 81 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 81 पैसे
निर्माण कार्यों की अस्थायी आपूर्ति 1.00 रुपये

क्यों मिल रही है यह छूट?

एफपीपीसीए के तहत यूपीसीएल हर महीने बाजार से बिजली की जो खरीद करता है, उसकी लागत यदि नियामक आयोग की तय दरों से कम रहती है, तो उपभोक्ताओं को छूट दी जाती है। इस बार गर्मी सामान्य रही, जिससे बिजली की मांग और कीमत दोनों में गिरावट आई। इसका लाभ यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया।

पहले भी मिल चुकी है राहत

यह पहला मौका नहीं है जब उपभोक्ताओं को राहत दी गई हो। इससे पूर्व मई 2025 में भी एफपीपीसीए के तहत 0.89 रुपये प्रति यूनिट की छूट दी गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को करीब 101 करोड़ रुपये की राहत मिली थी।

ऊर्जा निगम का प्रयास

उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने स्पष्ट किया है कि वह उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। जब-जब बिजली की खरीद लागत में गिरावट आती है, उपभोक्ताओं को उसी अनुपात में छूट दी जाती है। यह पारदर्शी प्रणाली उपभोक्ताओं के साथ न्याय सुनिश्चित करती है।

(नोट: यह छूट जुलाई 2025 में जारी होने वाले बिजली बिलों पर लागू होगी। सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को इसका लाभ स्वतः मिलेगा)


Our News, Your Views