उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर खलबली है, सियासी हलकों में कानाफूसी का दौर शुरू हुआ। ख़बरें हैं कि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्रियों में बदलाव हो सकता है, जिनमे हाल के कुछ चर्चित मंत्रियों पर पर गाज गिरेगी तो वहीं कुछ नए चेहरों को मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि जिसे लेकर भाजपा आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है।
Uttarakhand | As per sources, there is likely to be a major reshuffle in the state cabinet soon. BJP high command sought confidential reports of ministers & MLAs from CM Pushkar Singh Dhami.
CM Pushkar Singh Dhami is present at the BJP headquarters in Delhi currently.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा आये-दिन चलती ही रहती है, इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के बाद एक बार कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने फिर ज़ोर पकड़ा है। एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान एएनआई के सूत्रों के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल में बहुत जल्द फेरबदल होने की संभावना है। बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं।
Delhi | There are no such talks right now: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on being asked about reports of cabinet expansion in the state pic.twitter.com/JUCxMZC6PN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
बता दें कि पूर्व में सीएम धामी खुद जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके हैं। इसके बावजूद पत्रकारों ने सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछा तो पुष्कर सिंह धामी सवालों को हंसते हुए टाल गए थे। वहीं सूत्र बताते हैं कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और कुछ फेरबदल को लेकर बात की। ग़ौर हो कि धामी मंत्रिमंडल में अभी तीन पद खाली हैं।