धामी कैबिनेट में होगा बदलाव! उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर ख़लबली, सियासी हलकों में कानाफूसी का दौर शुरू

Our News, Your Views

उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर खलबली है, सियासी हलकों में कानाफूसी का दौर शुरू हुआ। ख़बरें हैं कि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्रियों में बदलाव हो सकता है, जिनमे हाल के कुछ चर्चित मंत्रियों पर पर गाज गिरेगी तो वहीं कुछ नए चेहरों को मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि जिसे लेकर भाजपा आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है।

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा आये-दिन चलती ही रहती है, इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के बाद एक बार कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने फिर ज़ोर पकड़ा है। एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान एएनआई के सूत्रों के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल में बहुत जल्द फेरबदल होने की संभावना है। बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं।

बता दें कि पूर्व में सीएम धामी खुद जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके हैं। इसके बावजूद पत्रकारों ने सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछा तो पुष्कर सिंह धामी सवालों को हंसते हुए टाल गए थे। वहीं सूत्र बताते हैं कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और कुछ फेरबदल को लेकर बात की। ग़ौर हो कि धामी मंत्रिमंडल में अभी तीन पद खाली हैं।


Our News, Your Views