युवाओं की नयी उमीदें परवान पर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती कैलेंडर

Spread the love

भर्ती घोटालों की ख़बरों से आजिज़ बेरोजगारों के लिए राहत की ख़बर है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों का पहले चरण का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 3632 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। मंगलवार को आयोग अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत कर दिया था। इसके बाद आयोग ने भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार को आयोग अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया, जिसमें पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। आयोग अध्यक्ष ने देर शाम यह प्रस्ताव मुख्य सचिव डा. एसएस संधू को सौंप दिया है।

डा. राकेश कुमार ने मुख्य सचिव से भेंट के दौरान कहा कि विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है। अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण कर दिया है। जल्द ही अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी।
वहीं मुख्य सचिव ने शासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर आयोग को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

विज्ञापन और परीक्षा का कार्यक्रम–

1521 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 7 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 18 दिसंबर को परीक्षा.

554 पदों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए 14 अक्तूबर को विज्ञापन, 8 जनवरी 2023 को परीक्षा.

894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 22 जनवरी 2023 को परीक्षा.

663 पदों पर सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती के लिए 28 अक्तूबर को विज्ञापन, 12 फरवरी को परीक्षा

लगातार आ रही भर्ती घोटालों की बुरी ख़बरों के बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर युवाओं के लिए एक नयी उम्मीद लेकर आया है, निश्चित ही यह ख़बर युवाओं में नयी स्फूर्ति और जोश भरने का कार्य करेगी।


Spread the love