मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड जीरो पर कैम्प किये हुए, कहा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी

Spread the love

भू-धंसाव के संकट से घिरे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संवेदनशील नज़र आते हैं। अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर धामी ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद होकर पल-पल की रिपोर्ट लेते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर उतर कर प्रभावितों के बीच जाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि कठिन समय में सरकार साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में कैंप किया हुआ है। जोशीमठ को लेकर एक बार फिर सीएम धामी ने विश्वास दिलाया है कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है, लोगों के साथ पूरी तरह से न्याय किया जाएगा।

दरार और धंसाव के शिकार मकानों से विस्थापित लोगों से मिलने कल रात उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी राहत शिविरों में पहुंचे। रिलीफ कैंप में धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और पीड़ितों की हर हाल में मदद का भरोसा दिया।

जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। भू-धंसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। सभी भवनों को तोड़ना सरकार का लक्ष्य नहीं है। सरकार ने प्रभावितों के पुनर्वास व मुआवजे के लिए कमेटी बना दी है।

कमेटी भू-धंसाव से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा तय करने के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी, यह समिति प्रभावित लोगों के लिए सभी प्रकार का मुआवजा तय करने के साथ ही जोशीमठ में होने वाले राहत एवं बचाव के कार्यों के सन्दर्भ में निर्णय लेगी।  यह कमेटी सरकार को सुझाव देगी और उसके आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से आ रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। धामी ने कहा कि एक भी घर नहीं टूटेगा उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि जब तक अपरिहार्य न हो तब तक दरार वाले घरों को न गिराया जाए। उन्होंने कहा कि वे जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से नियमित रिपोर्ट ले रहे हैं। जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों व् हित धारकों से सुझाव लेकर बाज़ार दर पर उनका मुवावजा देना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ठोस योजना बनायी जा रही है।

केंद्र सरकार भी मामले पर पूरी तरह नज़र बनाये हुए है। इसी बीच जहाँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को फोन कर जोशीमठ की स्थिति पर अपडेट लिया। वहीँ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री को फोन किया और हालातों की जानकारी ली। सरकार ने पूरी मशीनरी को जोशीमठ में झोंका हुआ है। तमाम केंद्रीय संस्थानों के विज्ञानी वहां जांच कार्यों में जुटे हुए हैं।


Spread the love