मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों को किया सम्मानित, ‘रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म’ का दिया मंत्र

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह में राज्य के 68 निवेशकों को सम्मानित किया। उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन के प्रस्तावों पर अब तक 35 हजार करोड़ से अधिक निवेश की छह सौ परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। जिनसे 89 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। राज्य सरकार ने आयोजित सम्मान समारोह में ऐसे निवेशकों को सम्मानित किया जिन्होंने 2020 के बाद अपना उत्पादन कार्य प्रारंभ किया था। इस आयोजन में 68 निवेशकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें एमएसएमई एवं वृहद स्तर, दोनों क्षेत्रों के निवेशक सम्मिलित थे। कोविड महामारी के बाद राज्य में कई बड़े निवेशकों ने निवेश कर उत्पादन शुरू किया गया। मंगलवार को निवेशक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 68 उद्यमियों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों का धन्यवाद किया और कहा कि निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि है। वहीं ये अब उद्योग की भूमि भी बन रही है. देशभर से लोग यहां आना चाहते हैं। जनवरी 2020 से लेकर अबतक प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश आया और ये एक बड़ी उपलब्धि है। सीएम धामी ने आगे कहा कि हमने उद्योगों के लिए जो भी जरूरी सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है, उसे हम और भी सरलीकरण की दिशा में ले जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्रदेश में उद्योग सुचारू रूप से चलते रहें।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखण्ड में है, यह निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2020 से अब तक राज्य में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं ने उत्पादन शुरू किया है।

उद्योग मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना जब हुई तो हर किसी की कल्पना थी कि पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ के काम आए। यह तभी संभव हो सकता था जब उत्तराखंड में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिले। 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित किया गया, जिसके सफल परिणाम भी देखे गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य तेजी से निवेश के लिए प्रमुख गंतव्य स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के जरिए कम पूंजी में अधिक रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।

सचिव उद्योग डा पंकज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में निवेशकों को बधाई दी और राज्य में भविष्य में अपने उद्योग के विस्तार के लिए उनका आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि सरकार नई नीतियों को लागू कर रही है और राष्ट्रीय गति शक्ति योजना बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद 35 हजार करोड़ के एमओयू धरातल पर क्रियान्वित राज्य ने 2018 में अपना पहला निवेश शिखर सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखंड आयोजित किया था, जिसमें कई क्षेत्रों में 600 से अधिक निवेशकों द्वारा रूपये एक लाख चौबीस हजार करोड़ से अधिक के समझौता ज्ञापन/निवेश इच्छा पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए थे। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों के कार्यान्वयन का नियमित रूप से अनुश्रवण किया गया। इसके परिणामस्वरूप रू. 35 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू धरातल पर क्रियान्वित हो गए हैं।

इस दौरान निवेशकों ने भी अपने अनुभव साझा किए, भविष्य की योजनाएं पर अपने विचार रखे और राज्य में व्यापार करने में आसानी की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश के लिए मैत्रीपूर्ण शांत वातावरण की भी प्रशंसा की। इस दौरान निवेशकों ने कहा कि वे उत्तराखंड में और अधिक निवेश के लिए उत्साहित हैं, उन्होंने उद्योगों को मिल रही सुविधाओं पर उत्तराखंड राज्य का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों का धन्यवाद किया और कहा कि हम उद्योगों और राज्य के विकास के लिए जितना सरलीकरण हो पायेगा करेंगे, उन्होंने कहा कि उद्योग फलेंगे तो राज्य फलेगा-फूलेगा।


Our News, Your Views