भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का प्रहार-आम जनता को दिया 1064 एप रूपी “हथियार”

Spread the love

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जनता को एक नया हथियार दिया है। दोबारा सत्तासीन हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल करते हुए सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंंड-1064 का शुभारम्भ किया है। प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए आम जनता इस नंबर पर कॉल कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित न हों तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिलती रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को विवेचना करने के लिए टेबलेट भी प्रदान किये हैं। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाय। जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि एप का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि आम जन को इस ऐप की पूरी जानकारी हो।

निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा जानकारी देते हैं  कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से व फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है।

https://themountainstories.com/chief-minister-dhami-in-action-neither-will-i-sleep-peacefully-nor-will-i-let-the-officers-sleep-peacefully/6674/


Spread the love