अंकिता के परिजनों से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, कहा आरोपियों को मिलेगी कड़ी सज़ा

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के डोभ  श्रीकोट गांव में अंकिता भंडारी के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने अंकिता के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवंगत अंकिता भंडारी के पौड़ी स्थित गांव डोब श्रीकोट परिजनों को ढांढस बंधाने पौड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अंकिता के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। पूरे राज्य अंकिता के परिवार के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान सीएम धामी ने अंकिता के परिजनों को सहायता राशि का चेक भी सौंपा। इस दौरान उनके साथ में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे


Our News, Your Views