मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र, हल्द्वानी जेल में रची गई साजिश

Our News, Your Views

उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसकी एक बानगी तब दिखाई दी जब उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज खुलासा हुआ। ख़बर है कि षडॺंत्र में तांत्रिक समेत चार लोग शामिल हैं।  कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की उत्तर प्रदेश के शूटर से हत्या कराने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।सितारगंज बाईपास कालोनी निवासी उमाशंकर द्विवेदी पुत्र मुन्नीलाल द्विवेदी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कैबिनेट मंत्री की हत्या करने की साजिश हल्द्वानी जेल में चार माह पूर्व रची गई थी। हत्या की साजिश रच रहे बदमाशों के खिलाफ थाना सितारगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश चार महीने पूर्व हल्द्वानी जेल में रची गई थी। बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र में सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सितारगंज के खिलाफ मुकदमा हुआ था। पुलिस ने हीरा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से 13 अप्रैल को उसे हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। हीरा सिंह अपनी गिरफ्तारी और खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था।

उमा शंकर द्विवेदी ने तहरीर में लिखा है कि हीरा सिंह द्वारा जेल में रहने के दौरान सतनाम सिंह निवासी सिरसा फार्म थाना बहेड़ी जो थाना किच्छा से अफीम के मामले मे जेल गया था के साथ मिल कर मंत्री की हत्या करना चाहता है। उमा शंकर द्विवेदी ने बताया कि उसे जानकारी हुई है कि आरोपी सतनाम सिंह अपने दोस्त मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा का नाम लेकर कहता था कि वह बड़ा अपराधी है, उसके सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के शूटरों के साथ हैं। वह उनसे बात कर लेगा व काम करा देगा। जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिंह तुम्हें गुड्डू से मिलवा देगा। इस प्रकार हीरा सिंह मंत्री की हत्या करने हेतु षड्यंत्र रच रहा था। आरोपियों ने षडॺंत्र को अंजाम देने के लिए मंत्री के आवास की रेकी भी की।

जब मंत्री सितारगंज में 02 अक्टूबर को आये थे तो उनके विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर मैंने उसे देखा व मेरे साथी लोग जो मंत्री के पास काम करते हैं, उस पर नजर रख रहे थे। इस दौरान मुझे जानकारी हुई कि सतनाम सिंह पैरोल पर आया है। हीरा सिंह उससे मिल रहा है तथा हीरा सिंह ने सतनाम सिंह व उसके दोस्त हरभजन सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा जिसके उत्तर प्रदेश में अपराधियों से सम्पर्क हैं के साथ मिलकर अपने षडयंत्र को अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं।

डॉ.मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, यूएसनगर–
“कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि की ओर से इस मामले में तहरीर मिली है। यह बेहद संगीन मामला है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है”

सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री–
“इस घटना के संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। कानून अपना काम करेगा। इस मामले में साजिश का जल्द पर्दाफाश करने की जरूरत है। साजिश रचने में कौन-कौन शामिल हैं,पुलिस जांच के बाद यह खुलासा करेगी”


Our News, Your Views