उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 483 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 345 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो 3 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 14566 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4296 एक्टिव केस हैं। वहीं 10021 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 195 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 7891 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6952 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13837 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 02, चमोली में 04, चम्पावत में 01, देहरादून में 82, हरिद्वार जिले में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी में 03, पिथौरागढ़  में 05 रूद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 03, ऊधमसिंहनगर में 81 व उत्तरकाशी में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
22 अगस्त शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।
1.अल्मोड़ा – 419
2.बागेश्वर – 196
3.चमोली – 232
4.चंपावत- 238
5.देहरादून- 2919
6.हरिद्वार- 3555
7.नैनीताल- 2136
8.पौड़ी गढ़वाल- 374
9.पिथौरागढ़- 226
10.रुद्रप्रयाग –  166
11.टिहरी गढ़वाल- 827
12.उधमसिंह नगर – 2706
13.उत्तरकाशी -572

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here