उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 874 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1107 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 11 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 42651 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11831 एक्टिव केस हैं। वहीं 30107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 512 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10156 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 10891 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14658 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में 12, चमोली में 23, चम्पावत में 01, देहरादून में 368, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 76, पौड़ी गढ़वाल में 42, पिथौरागढ में 17, रूद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 28, ऊधमसिंहनगर में 158 उत्तरकाशी में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
22 सितंबर शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा – 1203
2.बागेश्वर – 543
3.चमोली – 781
4.चंपावत- 646
5.देहरादून- 11362
6.हरिद्वार- 8435
7.नैनीताल- 5268
8.पौड़ी गढ़वाल- 1542
9.पिथौरागढ़- 922
10.रुद्रप्रयाग – 599
11.टिहरी गढ़वाल- 2075
12.उधमसिंह नगर – 7604
13.उत्तरकाशी – 1671
What a stuff of un-ambiguity and preserveness of valuable
familiarity regarding unexpected emotions.
Fastidious answer back in return of this query with genuine arguments and
describing everything on the topic of that.