उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 814 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 10 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 41777 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 12075 एक्टिव केस हैं। वहीं 29000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 501 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 9822 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8546 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 12510 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 05, चमोली में 09, चम्पावत में 13, देहरादून में 309, हरिद्वार में 110, नैनीताल में 111, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ में 04, रूद्रप्रयाग में 15, टिहरी गढ़वाल में 23, ऊधमसिंहनगर में 95 उत्तरकाशी में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। 21 सितंबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है- 1.अल्मोड़ा – 1169 |
|
I’m not that much of a internet reader to be honest but
your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to
come back down the road. Many thanks