उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 473 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 404 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 09 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 64538 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3736 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 59227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 11147 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 11479 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14073 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 17 ,बागेश्वर में 02, चमोली में 48 चम्पावत में 03, देहरादून में 163 हरिद्वार में 55, नैनीताल में 39, पौड़ी गढ़वाल में 40, पिथौरागढ में 14, रूद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर में 57,उत्तरकाशी में 07 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

6 नवम्बर शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा –1950
2.बागेश्वर –977
3.चमोली –1962
4.चंपावत-1163
5.देहरादून-17820
6.हरिद्वार-11195
7.नैनीताल-7528
8.पौड़ी गढ़वाल-3285
9.पिथौरागढ़-1561
10.रुद्रप्रयाग –1464
11.टिहरी गढ़वाल-3192
12.उधमसिंह नगर –9671

13.उत्तरकाशी –2770

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here