Covid-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सचिव अमित नेगी ने सभी जिलाधिकारियों को समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड क्षमता बढ़ाने एवं प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न वैज्ञानिक बुद्धिजीवियों के द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गई है और हम सभी संभावित तीसरी लहर में कोविड-19 प्रबंधन करने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि चिकित्सा की प्रारंभिक इकाइयों को सुदृढ़ बनाया जाए और वहां सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखी जाए।

ऐसे में आपसे अपेक्षा है कि अपने जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध बेड क्षमता को 50% और बढ़ाया जाए और वहां पर सभी व्यवस्थाएं यथा दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता साफ सफाई इत्यादि का ख्याल रखा जाए। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ कोविड-19 प्रबंधन हेतु ऐसे चिकित्सालय में जहां वर्तमान में कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है यथा उपजिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में कम से कम 1 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाए अनिवार्य विशेष ड्यूटी लगाई जाए जिससे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में रोगियों को अच्छा उपचार प्रदान करने में दक्ष हो सकें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here