होली से पहले नहीं बनेगी सरकार ?- विधानसभा गठन में नया पेंच

Our News, Your Views

विधानसभा चुनाव में जनादेश हासिल करने के बाद भाजपा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा है तो वहीं नई कैबिनेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन ख़बरों के अनुसार होली से पहले विधानसभा के गठन में एक पेंच फंसता नज़र आ रहा है और सरकार के गठन में देरी हो सकती है।

भारत निर्वाचन आयोग ने नई विधानसभा के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बावजूद इसके अभी नयी सरकार के गठन में मामला फंसता दिख रहा है, और इसकी बड़ी वजह आजकल होलाष्टक का लगा हुआ माना जा रहा है।गौरतलब है कि होलाष्टक 10 मार्च से अगले आठ दिनों तक रहेगा। माना जाता है कि होलाष्टक के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं होते हैं और शुभ कार्यों से बचा जाता है।

 


Our News, Your Views