पेट्रोल और डीज़ल के रेट में भारी कटौती, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Spread the love

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक अच्छी ख़बर है कि केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया है। इसके बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आएगी और आम लोगों को राहत मिलेगी जो पहले से सामानों की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं।
पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं। जिससे कि आम और खास सभी बढ़ती महंगाई के कारण वर्तमान सरकार को कोसने लगे थे। इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल ईंधन कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे और लगातार सरकार पर निशाना साध रहे थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हम पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्युटी पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर छह रुपये की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 9.5 रुपये और डीजल के दाम में सात रुपये की कमी आएगी। इससे सरकार पर प्रति वर्ष एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।”
बता दें कि इससे पहले दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की थी। उस वक्त पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया गया था।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

Spread the love