आज हुए धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, जानिए एक क्लिक में….

Our News, Your Views

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की अहम बैठक सचिवालय में संपन्न हुई, बैठक में औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण, वन, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और शहरी विकास से संबंधित फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर  मुहर लगी। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर कैबिनेट द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। 

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिन्दु …….

  • मुनि की रेती ढालवाला को श्रेणी एक में उच्चीकरण करने का निर्णय।
  • एडीबी प्रोजेक्ट के तहत पावर हाउस के उच्चीकरण का काम यूपीसीएल के तहत किया जाएगा।
  • ग्राम्य विकास विभाग में लेखाकार के स्वीकृत पर में बदलाव किया गया।
  • राजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन बनाने का लिया गया निर्णय।
  • पर्यटन नीति में किया गया संशोधन।
  • कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के ढांचे के संशोधन।
  • खांडसारी नीति को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गया।
  • मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मिली मंजूरी।
  • भारत सरकार की स्क्रैप नीति को प्रदेश में लागू करने का निर्णय। साथ ही, जो लोग कमर्शियल वाहन को 15 फीसदी और प्राइवेट वाहन को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
  • सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग के पैकेज नीति में किया गया संशोधन।
  • केंद्रीय विद्यालय, टिहरी के उच्चीकरण के आ रही दिक्कतों के चलते दी गई छूट।
  • निराश्रित गौवंश की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी को भी दिया गया जिम्मेदारी।
  • वित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन पद के लिए किया गया संशोधन।
  • 8 वी पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 10 वी पास हो जायेंगे। इसी तरह 10 वी पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 12 वी पास हो जायेंगे।

Our News, Your Views