गर्मी का बढ़ता कहर और मौसम विभाग का नया अपडेट, जानिए कैसा रहेगा भावी मौसम

Our News, Your Views

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री पहुंचने से बीते चार सालों का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पूर्व मे साल 2018 में 13 जून को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि मौसम विभाग के नए अपडेट मे उम्मेद की जा रही हैं की मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

इस वर्ष उत्तराखंड में 13 जून मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। सूरज अपने पूरे तेवर के साथ निकल रहा है। सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच गर्मी बढ़ने के साथ साथ पावर कट और पानी की कटौती से भी आमजन परेशान है। पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलों में और इजाफा किया है।

हालांकि मौसम विभाग के नए अपडेट मे उम्मेद की जा रही हैं की मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून समेत छह जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व चंपावत के कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की उम्मीद है।


Our News, Your Views