हरिद्वार, 25 सितंबर: सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय भेल के प्रिंसिपल राजेश कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंसिपल ने संविदा पर तैनात कर्मचारियों से उनकी नौकरी की सुरक्षा के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये की मांग की थी।
पिछले 10 महीनों में राजेश कुमार ने आठ कर्मचारियों से कुल 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन कर्मचारियों की असमर्थता के बाद उन्होंने 50 से 60 हजार रुपये प्रति माह के सौदे पर सहमति दी। अरविंद कुमार, जो कि इन कर्मचारियों का सुपरवाइजर है, ने सीबीआई को शिकायत की थी कि प्रिंसिपल उन्हें धमका रहा था कि यदि वे रकम नहीं देंगे, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम बनाई और आज स्कूल में कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रिंसिपल को सीबीआई अपने साथ ले गई। इस घटना से पूरे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और बल देता है, जिसमें संविदा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।