बरसात का मौसम यूँ तो हर किसी को सुहाना लगता है मगर उत्तराखण्ड के लिहाज से बरसात अपने साथ लेकर आती है एक दहशत भी। प्रदेशवासियों को अभी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है कारण उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। जहाँ उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, वहीँ मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के आसार नज़र आ रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार शनिवार रात से खासकर कुमाऊं के इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की सम्भावना बनती दिखाई दे रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आगामी 25 से 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका जताई गई है। वहीं, अगले 5 दिन तक प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने संभावना जताई है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।