बारिश से हो रही तबाही बदस्तूर जारी है, खबर है की उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को तबाही मचाने के बाद आज सोमवार को बादलों ने टिहरी में जमकर कहर बरपाया है। मिल रही ख़बरों के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आजसुबह जोरों की आवाज के साथ बारिश ने अपना कहर बरपाया और अतिवृष्टि हुई। बारिश की तेज आवाज सुनकर सभी लोग नींद से जग गए और इसके चलते वे अपनी जान बचा पाए। घटना तड़के चार बजे की बताई जा रही है। राहत की बात है की सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, लेकिन कुछ घरों के मलबे में दबे होने की खबर हैं। नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
गौरतलब है कि कल रविवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब तीन गांवों में कुदरत का कहर टूटा है। रविवार की रात अतिवृष्टि से इन गांवों में पहाड़ों, गदेरों और जलस्रोतों से आए बड़ी मात्रा में मलबे से कई घरों को खासा नुकसान पहुंचा। जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है।