देहरादून के विकासनगर में बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सडक हादसे की खबर है।
सडक हादसे में प्राथमिक रूप में 11 लोगों की मौत की खबर है जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं।
यह सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है और एक वाहन में सवार थे।
घटना चकराता तहसील के बायला गांव की है। सूचना के बाद एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना।
रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं।
रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं।
I’m curious to find out what blog platform you’re using?
I’m having some small security issues with my latest blog and I would like to find something more secure.
Do you have any suggestions?