भारी बरसात के बीच आज उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नेपालगंज से हरिद्वार आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस सवेरे चिड़ियापुर के पास कोटावाली नदी को पार करते हुए फंस गई। बस में कई लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है।
श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, "बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम… pic.twitter.com/8MT2B9CZBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
आज सवेरे 53 लोगों से सवार बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण सवारियों से लदी बस बीच नदी में ही फंस गयी। बस नदी में तकरीबन आधा फंस गयी थी, चारों तरफ पानी ही पानी के नज़र आने से यात्री घबरा गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।