उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपचुनाव में विजयी रहीं पार्वती दास ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।
बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को आज विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाकर उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। pic.twitter.com/VaI6vWpiAR
— Ritu Khanduri Bhushan (Modi Ka parivar) (@RituKhanduriBJP) September 23, 2023
शनिवार 23 सितंबर को बागेश्वर सीट से बीजेपी विधायक पार्वती दास ने देहरादून में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायक को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।
देहरादून में विधानसभा बागेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पार्वती दास जी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्वती जी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास जी के… pic.twitter.com/nKoFGqV20H
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) September 23, 2023
बता दें कि स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर सीट खाली हुई थी। इसके बाद 5 सितम्बर को बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। 8 सितम्बर को हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को हरा दिया था। उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को 2405 मतों से जीत दर्ज हुई थी। भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था।