अगर आप भी गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और आपके पास अब तक कोई पक्का मकान नहीं है तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 547 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया है। इसमें से 8 योजनाएं उधम सिंह नगर और एक योजना नैनीताल जिले के रामनगर की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सितंबर 2024 में लाभार्थियों को घर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाष्टमी के दिन उन्हें यह पुण्य कार्य करने का मौका मिला है। जिन लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है, उनके लिए यह सपनों का आशियाना होगा। पीएम मोदी के सेवा और सुशासन के आधार पर विकास की नई परिभाषा लिखने का नया काम किया जा रहा है। शोषित व वंचितों का सशक्तिकरण हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। राज्य को मजबूत बनाने की दिशा में अनेक काम किए जा रहे हैं। आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इसके साथ ही उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी मौजूद रहे।