लोक भवन में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, राज्यपाल ने दिलाई मतदाता शपथ

Our News, Your Views

लोक भवन में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, राज्यपाल ने दिलाई मतदाता शपथ

देहरादून स्थित लोक भवन में रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल मंचासीन रहे।

राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को सम्मानित किया। साथ ही ईआरओ रुड़की, खटीमा और चकराता को प्री-एसआईआर में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टेट अवार्ड प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने स्टेट आईकॉन पद्मश्री बसंती बिष्ट, ओलंपियन मनीष रावत और पर्वतारोही नुंग्शी मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके देहरादून जनपद के नए मतदाताओं को मतदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति सजग, जागरूक और सक्रिय नागरिक होते हैं। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी से प्रत्येक चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष की थीम “मेरा भारत–मेरा वोट” यह संदेश देती है कि हर वोट देश के भविष्य को दिशा देता है। जब कोई नागरिक मतदान करता है तो वह केवल अपने लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी निर्णय करता है। लोकतंत्र की मजबूती नीतियों से नहीं, बल्कि नागरिकों की जागरूक भागीदारी से तय होती है।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की सराहना करते हुए कहा कि आयोग पिछले सात दशकों से निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सफलतापूर्वक कराता आ रहा है। साथ ही उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने वाली निर्वाचन मशीनरी, बीएलओ और पोलिंग पार्टियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मतदान की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताया, जबकि सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर ने कहा कि सजग मतदाता से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राज्यपाल सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्टेट अवार्ड से सम्मानित अधिकारी:

  1. प्रतीक जैन – जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग

  2. प्रशांत आर्य – जिलाधिकारी, उत्तरकाशी

  3. मनीष कुमार – जिलाधिकारी, चम्पावत

  4. आकांक्षा कोंडे – जिलाधिकारी, बागेश्वर

  5. दीपक रामचंद्र – संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की

  6. तुषार सैनी – उप जिलाधिकारी, खटीमा

  7. प्रेम लाल – उप जिलाधिकारी, चकराता


Our News, Your Views