पहाड़ से गिरा पत्थर,गाड़ी पलटी, 10 यात्री घायल ,दो की हालत गंभीर

Our News, Your Views

बरसात के मौसम में यूं तो पहाड़ों का सफ़र हमेशा से ही जोखिम भरा रहता हैं लेकिन इन दिनों बरसात में पहाडों में आवागमन ज्यादा जोखिम लेकर आया है। आये दिन पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं सुनायी  देने लगी है, ऐसी ही एक घटना में आज मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चकराता पुलिस को डेल्टा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सहिया से आगे लालपुल के पास पहाड़ से पत्थर आ जाने पर एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता पुलिस बल मय sdrf team चकराता के मौके पर पहुंचे तो कालसी-चकराता मार्ग सहिया से करीब 5 किलोमीटर आगे लाल पुल के पास सड़क पर सफेद रंग की मैक्स गाड़ी वाहन संख्या नंबर यूके 07TA3579 बोलेरो पर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण सड़क पर उल्टी पड़ी थी।

उसमें सवार लगभग 8 से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है,जिसमें से दो व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है जिस कारण वे हायर सेंटर रेफर किए गए हैं


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *