उत्तराखंड विस में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, मुख्यमंत्री धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र

Our News, Your Views

विधानसभा भर्ती अनियमितता मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है। नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने के लिए कहा है।

गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधानसभा एक गरिमामयी स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था है। इस संस्था की गरिमा बनाए रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने अपने पत्र में उच्च स्तरीय जांच कराकर विवादित सभी नियुक्तियों को निरस्त करने के साथ ही विधानसभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रविधान करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विधानसभा सचिवालय में अनियमितता के आरोप बीते कुछ दिनों से लग रहे हैं। विधानसभा एक गरिमामय स्वायत्तशाही संवैधानिक संस्था है और इस संस्था गरिमा बनाए रखना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए उत्तराखंड विधानसभा की जिन भर्तियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच में बाद यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उन नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाए।

Our News, Your Views