इन तीन ट्रेनों के संचालन से मिलेगी यात्रियों को बड़ी राहत-होली पर्व के चलते ट्रेनों में बढने लगी भीड़

Our News, Your Views

रेल यात्रियों के लिए खुश ख़बरी है कि कोहरे के कारण बंद पड़ी तीन ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू किया जा रहा है। होली से पहले-पहले उत्तराखंड के देहरादून से तीन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू हो जाएगा। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। होली के पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में तीन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से मिलेगी यात्रियों को बड़ी राहत।

बता दें कि ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा पड़ने के कारण रेलवे बोर्ड की ओर से 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन दो माह के लिए बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का भी संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जबकि कोहरे को लेकर स्थितियां सामान्य हो गई है तो एक बार फिर इन ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी है।
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा बताते हैं कि “देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद है। देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च रद है। दोनों ट्रेनों का संचालन दो मार्च से शुरू होगा।”
फिलहाल ट्रेनों के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि, साथ ही उनका यह भी कहना है कि ट्रेनों के संचालन को लेकर अभी रेलवे बोर्ड की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं आया है लेकिन ट्रेनों का संचालन बंद करते समय जो आदेश जारी किया गया था। उसके मुताबिक दोनों ट्रेनों का संचालन एक मार्च से होना है। ऐसे में पूर्व में जारी या रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी आदेशों के मुताबिक ट्रेनों के संचालन को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही में मिलेगी यात्रियों को बड़ी राहत।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *