कोरोना केसों की रफ्तार जारी, संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी

Spread the love

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलो में लगातार रफ्तार जारी है।सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में  बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 182 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 175 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1143 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 1084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 86, हरिद्वार और चंपावत में सात-सात, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में आठ-आठ, बागेश्वर में दो, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक, पिथौरागढ़ में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत दर्ज की गई।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन जारी है। अभी तक प्रदेश में कुल 86,09,575 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में 4,45,372 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है, जबकि 5,28,812 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम व बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सभी जिलों को सैंपल जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण के साथ कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में आने वाले इनफ्लुएंजा मरीजों की कोविड जांच कराने को कहा गया।

Spread the love