रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड से बड़े हादसे की खबर है, मिटटी लेने गयी लुटियाग ग्राम की तीन महिलाओं की पहाड़ी दरकने से दर्दनाक मौत हो गयी। दो महिलाओं ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंचीऔर टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक तीनों महिलाओं की दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बरामद कर लिया है। घटना के बाद से लुठियाग गांव में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के लुठियाग गांव की पांच महिलाएं गुरुवार को गांव के पास ही लगभग आधा किमी दूर टिहरी जिले की सीमा पर स्थित मिट्टी की एक ढांग में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। तीन महिलाएं ढांग के अंदर से मिट्टी निकाल रही थीं, जबकि दो महिलाएं ढांग के बाहर खड़ी थीं। खोदाई के दौरान अचानक ऊपर से पहाड़ी दरक गई, जिससे तीन महिलाएं मलबे में दब गईं। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मिट्टी हटाने में जुट गए।लेकिन तब तक तीनों महिलाओं की दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक, मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं।
एसडीएम जखोली परमानंद ने बताया कि तीनों शव निकाल दिए हैं। घटना वाला क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है। इसलिए संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई। दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.