उत्तराखंड में फिल्म सब्सिडी पाने के लिए 75% से अधिक राज्य में शूटिंग अनिवार्य, नई गाइडलाइंस जारी

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड सरकार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और राज्य को फिल्म पर्यटन के हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड फिल्म नीति के तहत नई सब्सिडी गाइडलाइंस जारी की हैं। इन दिशानिर्देशों के अनुसार, केवल वही फिल्म निर्माता सरकारी अनुदान के पात्र होंगे, जिनकी फिल्म की कम से कम 75 प्रतिशत शूटिंग राज्य की सीमा के भीतर की गई हो।

शपथ पत्र होगा अनिवार्य

फिल्म निर्माताओं को यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। इसके लिए शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, जिसे तय समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग को सौंपना होगा।

अनुदान की पारदर्शी प्रक्रिया

फिल्मों को अनुदान देने की प्रक्रिया तकनीकी और वित्तीय समितियों की संस्तुति के बाद पूरी की जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध होगी।

Source Courtesy – Digital Media

फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड बना परफेक्ट डेस्टिनेशन

उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता, हरे-भरे जंगल, ऊँचे पहाड़ और शांत वातावरण ने राज्य को फिल्मों व वेब सीरीज के लिए आदर्श शूटिंग स्थल बना दिया है। सरकार अब इस संभावनाओं को और मजबूती देने के लिए फिल्म नीति को प्रभावशाली रूप दे रही है।

प्रस्तावों की समीक्षा वर्ष में दो बार

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद (UFDC) के CEO बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्मों को अनुदान देने के लिए समीक्षा बैठकें साल में दो बार – जनवरी और जुलाई में होंगी।

  • जुलाई बैठक में उन्हीं प्रस्तावों पर विचार होगा जो 31 मार्च तक जमा किए गए हों।

  • जनवरी बैठक में वे प्रस्ताव लिए जाएंगे जो 31 अक्टूबर तक परिषद को प्राप्त हो जाएं।

Censor Certificate के 1 साल के भीतर जमा करना होगा प्रस्ताव

नई गाइडलाइंस के तहत, निर्माता को सेंसर प्रमाणपत्र मिलने के एक वर्ष के भीतर सब्सिडी के लिए अपना प्रस्ताव जमा करना होगा। इस समयसीमा के बाद भेजे गए प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, यदि किसी फिल्म की देरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भागीदारी के कारण होती है, तो परिषद से लिखित अनुमति ली जा सकती है।

Source Courtesy – Digital Media

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्मों को भी मिलेगा लाभ

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई फिल्मों को भी सब्सिडी मिलेगी, बशर्ते वे सभी अन्य शर्तें पूरी करती हों। इसके लिए 5 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अधिसूचित किया गया है:

  1. Netflix

  2. Amazon Prime Video

  3. Zee5

  4. SonyLiv

  5. JioHotstar

संपर्क सूत्र:
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद, देहरादून
वेबसाइट: ufdc.uk.gov.in


Our News, Your Views