केदारनाथ यात्रा 2025: हेलीकॉप्टर से दर्शन का प्लान? जानिए ऑनलाइन बुकिंग से लेकर टिकट प्राइस तक सबकुछ

Our News, Your Views

देहरादून / 9 अप्रैल 2025/ केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 2 मई 2025 से शुरू होने जा रही है, और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। जो लोग दुर्गम पहाड़ी रास्तों से चलकर मंदिर तक नहीं पहुँच सकते, उनके लिए यह सेवा एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प बन चुकी है।

Source Courtesy – Digital Media

ऑनलाइन पंजीकरण है जरूरी

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने से पहले ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण (Yatra Registration) अनिवार्य है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • वेबसाइट पर जाकर नए यूज़र के रूप में Sign Up करें या पुराने यूज़र हैं तो Login करें।

  • अपनी यात्रा की शुरुआत और समाप्ति तिथि, यात्रियों की संख्या भरें और एक टूर प्लान बनाएं।

  • सभी यात्रियों की जानकारी भरने के बाद पंजीकरण पूरा हो जाएगा।

  • इसके बाद यात्रा ई-पास (Yatra e-Pass) या यात्रा लेटर डाउनलोड करें।

Source Courtesy – Digital Media

 

हेलीकॉप्टर बुकिंग कैसे करें?

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आधिकारिक बुकिंग पोर्टल www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाएं।

  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को OTP के ज़रिए वेरिफाई करें।

  • लॉगिन करने के बाद Yatra Registration Number डालें।

  • यात्रा की तारीख और Time Slot चुनें।

  • भुगतान करते ही आपकी Helicopter Ticket Confirm हो जाएगी।

हेलीकॉप्टर सेवाएं कहां से मिलेंगी? कितनी है कीमत?

हेलीपैड लोकेशन दूरी (केदारनाथ से) टिकट कीमत (राउंड ट्रिप) समय (लगभग)
फाटा (Phata) 31 किमी ₹6063 9 मिनट
सिरसी (Sersi) 25 किमी ₹6061 8 मिनट
गुप्तकाशी (Guptkashi) 46 किमी ₹8533 15 मिनट

टिकट कैंसलेशन और रिफंड पॉलिसी:

  • एक यूज़र अधिकतम दो टिकट ही बुक कर सकता है।

  • टिकट कैंसिल करने पर 5-7 दिनों के अंदर पैसे खाते में रिफंड हो जाते हैं।

  • Cancellation Charges लागू होंगे।

  • यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

  • यात्रा के दिन एक वैध फोटो ID अपने साथ रखना अनिवार्य है।

अगर आप इस वर्ष केदारनाथ यात्रा का मन बना रहे हैं लेकिन कठिन ट्रैकिंग आपके लिए मुश्किल है, तो हेलीकॉप्टर सेवा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें, यात्रा की योजना समय से पहले बनाएं और सभी प्रक्रियाएं ठीक से पूरी करें।


Our News, Your Views