उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 171 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 08 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3334 एक्टिव केस हैं। वहीं 6134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 125 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में आज 3283 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4062 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 9744 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज चमोली में 01, चम्पावत में 07, देहरादून में 34, हरिद्वार जिले में 127, नैनीताल में 16, पौड़ी में 03, रूद्रप्रयाग में 08, टिहरी में 11, ऊधमसिंहनगर में 19 व उत्तरकाशी में 04 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

9 अगस्त शाम 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।
1.अल्मोड़ा – 322
2.बागेश्वर – 165
3.चमोली – 113
4.चंपावत- 151
5.देहरादून- 2031
6.हरिद्वार- 2111
7.नैनीताल- 1507
8.पौड़ी गढ़वाल- 276
9.पिथौरागढ़- 193
10.रुद्रप्रयाग – 101
11.टिहरी गढ़वाल- 591
12.उधमसिंह नगर – 1723
13.उत्तरकाशी – 348
buy symmetrel 100 mg sale atenolol 100mg oral dapsone 100mg cost
clomiphene over the counter isosorbide over the counter imuran 50mg for sale