उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 259 नए मामले सामने आए है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2759 एक्टिव केस हैं। वहीं 3720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 3845 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3647 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 5732 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज 45 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 01, चमोली में 02, चम्पावत में 05 देहरादून में 33, हरिद्वार जिले में 42, नैनीताल में 45, टिहरी से 13, व ऊधमसिंहनगर में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

28 जुलाई शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है ।
1.अल्मोड़ा – 280
2.बागेश्वर – 99
3.चमोली – 85
4.चंपावत- 101
5.देहरादून- 1480
6.हरिद्वार- 1289
7.नैनीताल- 1024
8.पौड़ी गढ़वाल- 199
9.पिथौरागढ़- 108
10.रुद्रप्रयाग – 70
11.टिहरी गढ़वाल- 511
12.उधमसिंह नगर – 1163
13.उत्तरकाशी – 178
poker online game order augmentin online cheap synthroid 75mcg price
order generic clomid 50mg imdur 40mg brand azathioprine 25mg us