उत्तराखंड: बारिश, ओलावृष्टि और कड़ाके की ठंड का कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Our News, Your Views

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदलते हुए ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में सर्दी का असर गहरा गया है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मैदानी इलाकों में कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर के बाद बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे ज्योतिर्मठ और पांडुकेश्वर जैसे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मैदानी जिलों में कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोहरे का खासा असर देखा जा रहा है, जहां दृश्यता कम हो गई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

देहरादून में बादल और ठंड का असर—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

देहरादून में लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे। शाम होते-होते शीतलहर तेज हो गई, जिससे लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए। अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम 7.2°C दर्ज किया गया। शहर में दिनभर ठंड का प्रभाव इतना बढ़ गया कि जगह-जगह अलाव जलते दिखे।

स्कूलों के समय में बदलाव—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देश जारी किए हैं कि 31 जनवरी तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह साढ़े आठ बजे के बाद ही खोले जाएंगे। यह फैसला बच्चों को ठंड और पाले से बचाने के लिए लिया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान और चेतावनी—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पहाड़ों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में घने कोहरे के चलते शीतलहर का प्रभाव तेज हो सकता है। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

कुमाऊं क्षेत्र में बारिश और ठंड का कहर—

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश के कारण तापमान 3°C तक गिर गया है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।

सतर्कता की अपील—

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ओलावृष्टि और शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।

SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए आने वाले दिनों में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


Our News, Your Views