उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की भर्ती विज्ञप्ति, पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीख घोषित

Our News, Your Views

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को लेकर नई अपडेट जारी की है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की नई तारीख घोषित कर दी गई है। वहीं, समूह-ग और सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए भी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से—

PHOTO – OM JOSHI

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 2000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। पहले इस परीक्षा के लिए 1 फरवरी की तारीख प्रस्तावित थी, लेकिन अब आयोग ने इसे 24 फरवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी परीक्षा से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

समूह-ग और सहायक कृषि अधिकारी के 241 पदों पर भर्ती—

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

राज्य में विभिन्न विभागों में समूह-ग और सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आयोग ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, जिसमें कुल 241 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रक्रिया: 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक
  • लिखित परीक्षा: 20 अप्रैल 2025 प्रस्तावित

पदों का विवरण:

  • सहायक कृषि अधिकारी – 7 पद
  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – 3 पद
  • खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 – 19 पद
  • प्रयोगशाला सहायक – 6 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विभाग) – 6 पद
  • प्राविधिक सहायक वर्ग 1 – 3 पद
  • पर्यवेक्षक – 1 पद
  • पशुधन प्रसार अधिकारी – 120 पद
  • स्नातक सहायक – 2 पद
  • जल संस्थान के अंतर्गत केमिस्ट – 12 पद
  • सिंचाई विभाग में प्रतिरूप सहायक – 25 पद
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फोटोग्राफर – 3 पद

आशुलिपि वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी—

इसके अलावा, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आशुलिपि वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल पदों के चार गुना अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। आगे इन अभ्यर्थियों को आशुलिपि और टंकण परीक्षा देनी होगी, जिसकी तारीख आयोग द्वारा अलग से जारी की जाएगी।

अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


Our News, Your Views