UTTARAKHAND TOP 5 NEWS

Spread the love

 

जोशीमठ से किमाणा जा रही  यात्रियों से भरी टाटा सूमो खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत 12 की मौत

जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन खाई में जा गिरा. वाहन में कुल 17 लोग सवार बताए जा रहे थे. जिसमें से इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एस डी आर एफ और पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया हालांकि गहरी खाई और अँधेरा होने कारण रेस्क्यू अभियान में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा. दुर्घटना का कारण वाहन का ओवर लोड होना बताया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने इस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश  दिए हैं।

विकास कार्यों में देरी देख CM धामी हुए नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले-एक साल में क्या किया

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम हल्द्वानी में विकास के लिए 2200 करोड़ की योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) के अधिकारियों को फटकार लगाई और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रेजेंटेशन से ज्यादा धरातल पर काम दिखाना होगा। इस योजना की पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2021 को घोषणा की थी।
राकेश टिकैत ने उत्तराखंड सरकार पर बोला हमला, कहा उत्तराखंड में ज्यादातर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त 

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किच्छा में हो रहे श्रमिक आंदोलन में शामिल होने जाने के क्रम में जसपुर में रुके. जहां किसानों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और किसानों को सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने को कहा. राकेश टिकैत ने कहा की उत्तराखंड में ज्यादातर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वह जनता की आवाज नहीं उठा रहे, विधायकों को खुलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए।

आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, गेंदे के फूलों से सजा “सिंह द्वार”

बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर  3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को पंच पूजाओं के चौथे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान कर पूजन संपन्न  हुई  .  बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना तथा कढ़ाई भोग अर्पित किया गया।  आज मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को बदरीनाथ धाम के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित करेंगे और उद्धव व कुबेर जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर में लाया जाएगा।

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का मज़ा ले रहे हैं विरूष्का, फैन्स भी नहीं हुए निराश “विराट” के साथ ली सेल्फी 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ इन दिनों उत्तराखंड आए हुए हैं। वे भवाली के पास रामगढ़ रोड पर मल्ला श्यामखेत के एक रिजॉर्ट में रुके हुए हैं। उन्होंने अपना पूरा कार्यक्रम निजी रखा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है। लेकिन कोहली ने फैंस को निराश नहीं किया। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने  उनको    देखा तो खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने विराट से सेल्फी के लिए  पूछा तो विराट ने भी मना नहीं किया। फैंस ने उनके साथ खूब सेल्फी ली।

Spread the love