उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अब कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में राजकुमार ने सदस्यता ली। बता दें की इससे पहले कांग्रेस के नेता और फिर निर्दलीय चुनाव लड़े प्रीतम पंवार बीजेपी में शामिल हुए थे तो आज दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में राजकुमार ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली राजकुमार 2017 में बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन पुष्कर सिंह धामी की नज़दीकियां उन्हें एक बार फिर से बीजेपी के अंदर ले आई और आज उन्होंने दिल्ली में पूरे लाव लश्कर के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली।
गौरतलब है कि 2007 से 12 के बीच राजकुमार भाजपा से ही सहसपुर से विधायक थे वहीं 2012 से 17 के बीच वह पुरोला में बीजेपी में रहे और तैयारी करते रहे लेकिन 2017 में उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस से टिकट लाकर पुरोला से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंच गए ऐसे में एक बार फिर राजकुमार ने घर वापसी की है।