मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना, 28 जून से राज्य में मानसून सक्रिय

Spread the love

मानसून की दस्तक और राज्य में ताज़ा पश्चिमी विछोभ के कारण मौसम करवट बदलने लगा है, उत्तराखडं में कई जगह जहाँ बारिश का दौर है तो वहीँ राजधानी देहरादून में भी बादलों की लुकाछिपी जारी है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 28 जून से राज्य में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना है। राजधानी दून में वैसे तो आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन कुछ इलाकों में गर्जना संग बारिश की संभावना है।
मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के सवाल पर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह बताते हैं कि मानसून काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है ऐसे में संभावना है कि 28 जून के बाद मानसून सक्रिय होगा।
बता दें कि पूर्व में मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई थी कि प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, लेकिन संभावनाएं गलत साबित हुईं। अब 28 जून से राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

Spread the love