यूँ तो राम मंदिर भूमि पूजन मुहूर्त को लेकर कई संत सवाल खड़े कर चुके हैं वहीँ अयोध्या में आज से शुरू हो रहे भूमि पूजन को लेकर राजनीतक बयानबाज़ी भी अब तेजी पकड़ती नज़र आने लगी है। राममंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंदिर पूजन के मुहर्त, गृह मंत्री अमित शाह और मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है। एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए वे इसे सनातन धर्म और हिन्दू परम्पराओं के उल्लंघन का नतीजा बताते हैं…
ग़ौरतलब है कि राम मंदिर भूमि पूजन कि तिथि घोषित होने के बाद से ही कई संत और ज्योतिष इस पर सवाल खड़े कर चुके हैं, वहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी भूमि पूजन के तय वक्त को अशुभ बताया था।